Sun, Dec 28, 2025

Singrauli News : युवक की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Singrauli News : युवक की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Singrauli Crime News :  मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को ग्राम चुरकी खनहना टोला निवासी विजय सिंह का शव आज पुलिस को सिंगरौली औड़ी मुख्य मार्ग से बरामद हुआ है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लिया और जांच में जुट गई है।

यह है मामला

बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही निरीक्षक यू पी सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कराकर पीएम हेतु भिजवा दिया था। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान बने हुए थे, वही उसकी मोटरसाइकिल घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों के बीच मिली। फिलहाल पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

तीन दिनों के भीतर सातवीं हत्या

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अंधी हत्या में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सिंगरौली जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। तीन दिनों के भीतर में आज सातवीं हत्या से मोरवा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि पैसे की लेनदेन को लेकर यह हत्या की गई है।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट