रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ दबंगों ने किया जानलेवा हमला, दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

Amit Sengar
Published on -

Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 29 अक्टूबर की रात्रि रैला रेत खदान देखकर वापस बलियरी आ रहे रेत ठेकेदार (सहकार ग्लोबल) के कर्मचारियों के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी है। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दें कि शिकायतकर्ता अजय कुमार जयसवाल पिता रामचरित्र जयसवाल, दिनेश कुमार वर्मा पिता चिन्तामणि वर्मा, श्यामलाल साहू पिता सीताराम साहू, सुनील कुमार पाठक पिता अवधचन्द पाठक, मनोज कुमार वैस पिता सिपाहीलाल बैस ने बताया कि हम सभी सहकार ग्लोबल लिमिटेड बालू खदान कंपनी मुख्यालय बलियरी मे काम करते है। 29 अक्टूबर को रात्रि मे हम सभी लोग रेत खदान की देख-रेख करने रैला गये थे। रैला से वापस कैम्प बलियरी आ रहे थे तभी करीबन 01.30 बजे रात्रि ग्राम बनौली तिराहा पीपल के पेड के पास बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी66 जेड डी 5526 एवं एमपी 66टी 2897 से पहुंचे तो अशोक सिंह परिहार उर्फ पप्पू सिंह एवं विक्रान्त सिंह परिहार उर्फ लाला सिंह ने माईनिंग इन्चार्ज दिनेश कुमार वर्मा को अपने पास गाली देते हुए बुलाकर कहा कि इतनी रात्रि को कहां घूम रहा है तब दिनेश ने बोला कि रैला रेत खदान देखकर वापस जा रहा हूँ। इतने में दोनों लोग गंदी गाली देते हुए हॉकी एवं डण्डे से मारपीट करने लगे। जैसे ही हम लोग बीच बचाव करने लगे तो अशोक सिंह परिहार उर्फ पप्पू सिंह एवं विक्रान्त सिंह परिहार उर्फ लाला सिंह व उनके अन्य साथी हम सभी के साथ लाठी डण्डे से मारपीट करने लगे। अभद्रता देते हुए बोले कि तुम लोग रात्रि में बालू की रखवाली करते हो तुम लोग इधर गांव तरफ आए तो जान से मारकर खत्म कर देंगे। तब गाडी के चालक नीरज शाह एवं राजू शाह छोडकर भाग गये है। साथ ही बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी66 जेड डी 5526 की तोडफोड की है जिससे हेड लाईट व साईड ग्लास टूट गया है।

न्याय की लगाई गुहार

अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मारपीट से उनके गंभीर चोट आई है यही नहीं दिनेश कुमार वर्मा व श्यामलाल शाहू, सुनील कुमार पाठक, मनोज कुमार वैश्य को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। रेत ठेकेदार (सहकार ग्लोबल) के कर्मचारियों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News