आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रत्याशी के पति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

Amit Sengar
Published on -
indore

सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। पंचायत आम चुनाव 2022 में सिंगरौली (singrauli) जिले में निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। इस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए उम्मीदवार के पति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : यहाँ 155 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 10 अगस्त से पहले करें आवेदन

आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रत्याशी के पति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना ने बताया कि देवसर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवगवां में सरपंच पद की प्रत्याशी श्रीमती आशा देवी जायसवाल के पति चानकराम उर्फ कलेक्टर जायसवाल का मतदाताओं को रुपए बांटने का वीडियो 28 जून को शाम 6.30 बजे वायरल हुआ।

यह भी पढ़े…टीआई खुदकुशी मामले में पुलिश कमिश्नर ने कही ये बड़ी बातें

इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही की गई। नायब तहसीलदार देवसर ने तत्काल जियावन थाना में उम्मीदवार के पति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में भारतीय दण्ड संहिता 171(B) 171 (E) 1860 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News