मेले से लौट रही युवती से गैंगरेप, मामला दर्ज, 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामला दर्ज कर घिनौनी करतूत करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Amit Sengar
Published on -

Singrauli News : मध्य प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली जिले में एक युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ 19 वर्षीय युवती अपने साथी के साथ मेला घूमने गई थी। दोनों लोग जब मेले से वापस अपने घर आ रहे थे, तभी रास्ते में सुनसान जगह पर 6 युवक मिले और युवती के दोस्त के साथ बेरहमी से मारपीट की। उसके बाद युवती को घसीटते हुए दो लोग जबरन जंगल की तरफ लेकर भाग गये। वहां उसके साथ 6 दरिंदों ने गैंगरेप किया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की, पुलिस ने मामला दर्ज कर घिनौनी करतूत करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना बीते सोमवार की है यह पूरा मामला जियावन थाना इलाके का है, जहां 19 वर्षीय युवती अपने परिचित के साथ अकौरी देवा मंदिर में मेला घूमने गई थी। जब वह मेला देखकर अपने घर रिटर्न हो रहे थे तभी भैसलूटी के जंगल में 6 युवकों ने रास्ता रोका फिर युवती के दोस्त के साथ जमकर मारपीट की। युवती ने जैसे ही चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी उसे पकड़कर घसीटते हुए जंगल में ले गए। इसके बाद युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और युवती को छोड़कर भाग गये।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

रात में युवती जब घर नहीं आई तो परिजन परेशान रहे। सुबह 6 बजे के करीब रोती-बिलखती युवती किसी तरह अपने घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर परिजन हैरान हो गये। पीड़ित युवती ने पूरे वाकये से घर वालों को अवगत कराया तो परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

singrauli news

पूछताछ में जुटी पुलिस

पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत की गई जिसमें बताया कि जब वह मेले से घर वापस आ रही थी इस दौरान उसे छ: युवक मिले जिनके द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। इसके पश्चात चार लोग वहां से चले गये जबकि दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गयी। जियावन पुलिस ने मामले में शामिल छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें सुग्रीव रावत, वकर रावत, राजेश उर्फ बाबा रावत, दिनेश रावत, संजय रावत, सुनील रावत सभी निवासी अकोरी शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News