Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ यातायात चेकपोस्ट पर फर्जी कागजात के सहारे कोयला पार करने वाले कारोबारी के करतूत का खुलासा हुआ है। चितरंगी टीआई के पत्र-व्यवहार के बाद खनिज अधिकारी ने भी दो में से एक ईटीपी को फर्जी करार दिया है। जहां अब ट्रक वाहन क्रमांक UP 50 BT1406 के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोमवार की दरमियानी रात यातायात चेकपोस्ट झोखो पर एक ट्रक वाहन क्रमांक UP 50 BT 1406 महदेवा का ट्रक एनसीएल परियोजना अमलोरी से जबलपुर के लिए कोयला लेकर जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने ट्रक को रोककर ईटीपी को चेक किया। तब उसमें कुछ गलत पाया गया। इस कारण से चेकपोस्ट पुलिस की टीम ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए चितरंगी पुलिस को भेज दिया। जहां सूत्र बता रहे हैं कि चोरी का कोयला कोलकारोबारी के यहां खपाने की तैयारी थी। मंगलवार को पूरे दिन चितरंगी पुलिस कोलकारोबारी व ट्रक चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने में ना-नूकुर करते हुए पूरा समय टाल दिया। तभ यह पूरा मामला मीडिया कर्मी के हाथ लगा तो बुधवार की सुबह चितरंगी पुलिस के सुर अचानक से बदल गये। ईटीपी का भौतिक सत्यापन कराने के लिए चितरंगी थाना प्रभारी ने खनिज विभाग को पत्र लिखा। जहां खनिज विभाग ने ईटीपी को काटछांट कर फर्जी तरीके से तैयार करने का प्रतिवेदन दे दिया है। अब चितरंगी पुलिस ना-नूकुर करने के बाद कोलट्रक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है।
कौन है राजू
सूत्र बता रहें हैं कि इस ईटीपी को फर्जी बनवाने में एक राजू कोलकारोबारी का नाम सामने आया है। फर्जी तौर पर ईटीपी कहां से तैयार किया जा रहा है। इसमें कौन-कौन शामिल है। अमलोरी परियोजना के कांटा में खेला हो रहा है। साथ ही कई थानों को ट्रक पार कर सीधी के सीमावर्ती चेकपोस्ट झोखों पर पकड़ा। चर्चा है कि यदि कथित राजू से गहराई के साथ पूछताछ की जाएगी तो कई चेहरे बेनकाब हो सकते है।
सिंगरौली खनिज अधिकारी ए.के राय ने बताया कि चितरंगी थाना से ईटीपी के बारे में जानकारी मांगी गई है। जांच में ईटीपी में काटछांट की गई है और ईटीपी पूर्ण रूप से फर्जी है। और कोयला अवैध परिवहन की श्रेणी में आता है।
थाना चितरंगी टी आई शेषमणि पटेल से जब फर्जी ईटीपी के मामले में पकड़ी कोयले की गाड़ी में कार्यवाही के बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि अभी मामले में जांच किया जा रहा है।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट