Singrauli News: बस पलटी 38 से ज्यादा लोग जख्मी एवं 4 की हालत गंभीर

Published on -

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली जिले के देवसर तहसील के अंतर्गत देवसर में आज सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ बस क्रमांक MP 530582 सीधी से सिंगरौली की ओर जा रही थी। देवसर के पास गुर्जर ढाबा के निकट जैसे ही बस पहुंची उसी दौरान रोड खराब होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने देवसर पुलिस थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें – Singrauli News: झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, सर्च ऑपरेशन जारी

15 वर्ष से NH 39 सड़क का निमार्णधीन कार्य चल रहा है, जो कछुये की चाल से भी धीमा चल रहा है। 15 वर्ष में 100 किलोमीटर की सड़क आज तक नही बन पाई। जबकि विकास का ढिंढोरा पीटने वाली सीधी सिंगरौली के सांसद एक बार नही बल्कि 2-2 बार सड़क का भूमिपूजन कर चुके हैं।लेकिन सड़क केवल भूमिपूजन तक सीमित रह गया है। NH 39 का मुद्दा लगातार जिले में गूंजता रहा है लेकिन सरकार और चुने हुए जनप्रतिनिधि सिर्फ खुद के विकास में मस्त है। जनता की जान की उन्हें कोई परवाह नही है इससे पहले भी कई बार सड़क हादसें हो चुकें है, लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोए जनप्रतिनिधियों को जनता की कोई परवाह नही है।

यह भी पढ़ें – Indore News: शराबियों की गाड़ी चुराने वाले चोर को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया

घटना की जानकारी मिलते ही देवसर पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीँ बस में तकरीबन 45 से ज्यादा यात्री सवार थेे। जो बस के पलटने से घायल हुए है। उन सभी यात्रियों को देवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 38 लोग बस हादसे में घायल बताये जा रहे हैं जिनमे से 4 यात्रियों की हालत गंभीर है और उनमे से 2 यात्रियों को रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। 2 लोगो को बैढ़न ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि आए दिन इस रोड में ऐसी घटनाएं होती रहती है जिसका मुख्य कारण यहां की रोड हुये बड़े बड़े गड्ढे हैं।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: कटनी की छात्रा सुबह यूक्रेन से जबलपुर पहुंची

हालांकि बीते 15 सालों से NH 39 का काम चल रहा है लेकिन अभी तक कोई भी सुखद खबर यहां के रहवासियों को नहीं मिल पाई और इसकी कीमत कई बार लोग अपनी जान तक दे कर चुकाते है। प्रसाशन की लापरवाही का भुगतान आम जनता इस सड़क हादसों के चुका रही है। आखिर कब तक लोग इन हादसों का सिकार होते रहेगें। प्रशासन को इस और ध्यान देना होगा।

प्रियंका पाण्डेय SDOP देवसर ने बताया कि बस में लगभग 45 से ज्यादा यात्री सवार थे जिनमें से 35 -38 लोग घायल है। 4 लोगों की हालत गंभीर है जिनमे से 2 को रीवा संजय गांधी और 2 को बैढन ट्रामा सेंटर भेजा गया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News