Singrauli News : सिंगरौली जिले में सरई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ पुलिस ने बडी संख्या में जुआरियों को गोरा के घने जंगल में पकडकर नगदी सहित बाइक जप्त की है, पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि सरई पुलिस को कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि बडी संख्या में जगंल एवं गोरा पोडीढोल के घने जंगल में जगह बदल-बदल कर लगातार पुलिस को चकमा देकर जुआ फड बैठा रहे है तथा पिछले एक सप्ताह से पुलिस लगातार इनका पीछा कर रही है लेकिन पकड़ में नहीं आ रहे थे जो कल सटीक मुखबिर से सूचना मिली कि जुआरी पोडीढोल के जंगल में बैठे है लेकिन चूंकि जंगल करीब 7-8 किलोमीटर की क्षेत्रफल मे फैला है एवं न ही अन्दर जाने का कोई रास्ता है न ही किसी मोबाइल का नेटवर्क है तब भी सरई पुलिस की दो टीमें ने अलग-अलग घेराबंदी कर जुए के फड तक पहुंच गये तथा जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली और 6 जुआरी तो पकडा गए लेकिन करीब 9 से 10 जुआरी घने जगंल का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए जो भागते समय अपनी गाडी वही छोड गये।
भाग हुए जुआरियों की विभिन्न कम्पनियों की 6 मोटर साइकिल तथा नगदी 10 हजार 100 रुपये जप्त की गई। पुलिस ने पकडे एवं फरार जुआरियों के विरुद्ध अपराध क्र. 1394/23 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है तथा फरार जुआरियों को शीघ्र ही पकडकर कार्रवाई की जायेगी। वहीं कई जुआरियों के खिलाफ पूर्व में भी जुआ के अपराध दर्ज है जिसमें छोटेलाल, अम्बाला प्रसाद, कमलेश, पप्पू बसोर, रामलखन , रामसिया मिश्रा को मौके पर पकड़ा गया है तथा शेष फरार जुआरियों को शीघ्र ही पकडा जायेगा।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट