Fri, Dec 26, 2025

Singrauli News : 12 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर चोरी गया माल बरामद कर कोर्ट में पेश किया गया है।
Singrauli News : 12 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली पुलिस को चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सामान बरामद कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

फरियादी बीरेन्द्र जायसवाल पिता अनन्तलाल जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी शंकर मार्केट जयंत का रिपोर्ट किया कि मध्यप्रदेश शासन की योजना के तहत संचालित दीनदयाल रसोई केन्द्र बैढ़न में दिनांक 19-20 जून की मध्यरात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा चैनल गेट का ताला तोड़कर रसोई केन्द्र में रखा एल्युमीनियम का भगौना बड़ा साईज का 06 नग, छोटा भगोना 04 नग, लोहे की कढ़ाई 02 नग, कुकर 22 लीटर का 02 नग, स्टील की थाली 135 नग, करछुल 10 नग, गिलास 50 नग, कोपर 02 नग, जग 06 नग कुल करीबन 40,000/- रूपए के सामान चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर तत्काल मुखबिरों को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहयोग से घटना को घटित करने वाले आरोपियों को तत्काल पकड़कर चोरी गया मशरूका बरामद किया गया।

पूछताछ पर यह बात सामने आई है कि चोरी करने वाले आरोपीगण उसी दीनदयाल रसोई केन्द्र में प्रतिदिन भोजन किया करते थे।घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगणों में कृष्णप्रताप सिंह उर्फ बाबा पिता रामखेलावन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी लूटी थाना जियावन जिला सिंगरौली,रघुवंश प्रताप उर्फ मंगल सिंह पिता रंगदेव सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी करलो थाना चितरंगी,वही चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी (कबाड़ी) कलीमुल्ला सिद्दिकी पिता शब्बीर उम्र 62 वर्ष निवासी बलियरी थाना बैढ़न से पूछताछ कर चोरी गया माल बरामद किया गया तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट