Singrauli News : प्रदेश में आए दिन स्कूल में शिक्षक छात्रों के साथ पिटाई व उन्हें धमकाने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली से सामने आया है जहाँ स्कूल में टीचर ने छात्र से सोशल साइंस के एक अध्याय का नाम पूछा तब उसके द्वारा नहीं बताया गया तो टीचर ने छात्र के सिर के बाल तक उखाड़ दिए। जिससे उसके सिर पर चोट आ गई। स्कूल मैनेजमेंट ने आरोपी टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं कलेक्टर ने प्राचार्य को FIR कराने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि यह पूरा मामला बैढ़न के पचोर स्थित जवाहर नवोदय स्कूल का है। घायल छात्र का वीडियो तीन दिन बाद बुधवार को सामने आया है। आरोपी टीचर का नाम सैयद गाजी बताया जा रहा है। वह 6वीं कक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय का पाठ पढ़ा रहे थे। इस दौरान उन्होंने छात्र से एक चैप्टर का नाम पूछा। जिसे छात्र नहीं बता पाया। फिर क्या, शिक्षक ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर कान के ऊपर सिर के बाल उखाड़ दिए।
पीड़ित छात्र के पिता विनोद कुमार साकेत ने कहा कि वह परिश्रम कर बच्चे को पढ़ा रहे हैं। विद्यालय में जिस तरह से उसके सिर के बाल उखाड़े गए, वह सही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजमेंट ने मुझ पर दबाव भी बनाया कि आप इसकी कहीं शिकायत ना करें।
शिक्षक को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा
इस मामले में स्कूल के प्राचार्य बीएस गुप्ता ने बताया कि मैं दो दिन से स्कूल में नहीं था। शासकीय कार्य से बाहर था। प्राचार्य ने कहा कि जैसे ही मुझे इस मामले की जानकारी मिली। मैंने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है। साथ ही तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित की है, जो 48 घंटे में मुझे रिपोर्ट देगी। उसके आधार पर आगे की पूरी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने दिये एफआईआर के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि यह पूरा मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने प्राचार्य को बुलाकर समझाइश और निर्देशित किया है कि टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराएं।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट