Singrauli News : सिंगरौली जिला से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस की विशेष टीम ने इलाके में हुई 10 बड़ी चोरियों को सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 19 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, नकद और अन्य सामान बरामद किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 25 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस ने पिछले दो सालों में हुई 10 बड़ी चोरियों का पर्दाफाश किया। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूछताछ की जा रही है।
दिन में करते थे चोरी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान अनुज प्रताप दुबे, रामजी बसोर, रामधारी बसोर, सुरेश सोनी और कृष्णाराम सोनी के रुप में की गई है। जांच-पड़ताल के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी दिन में घरों की रेकी करते थे और रात में प्लान बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनका रहा योगदान
इस दौरान पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, थाना प्रभारी बैढ़न निरी. अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी विंध्यनगर निरी. अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी बरगवा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, निरीक्षक यू.पी सिंह, उनि अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक संदीप नामदेव थाना विंध्यनगर, उप निरीक्षक अमन वर्मा थाना नवानगर, उनि उदय सिंह करिहार, उनि विनोद सिंह, उनि केपी सिंह, उनि आर.डी बंसल, उनि साहबलाल सिंह, सउनि पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, उमेश द्विवेदी, अशोक सिंह बघेल, सुरेन्द्र रावत, पंकज सिंह, विशेषर साकेत, प्रआर 426 जीतेन्द्र सेंगर, धर्मेन्द्र रावत, पंकज सिंह,सुरेन्द्र भुजवा, अवधलाल सोनी, दयाशंकर शर्मा, अरविंद सिंह, लल्लू सिंह, संजय यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, गजराज सिंह, रामदरस साकेत, राजेश सिंह, सुनील यादव, सुनील सिंह, विवेक पटेल, राहुल सिंह, संदीप सिंह, शकुन्तला यादव, आर. मनीष पाण्डेय, गौतम कुमार, टुम्मन पन्द्रे, संजू धुर्वे, अभिमन्यु उपाध्याय, जागलाल उइके, अजय कुशवाहा, बृजेन्द्र धाकड़, सुधीर सिंह, सीसीटीवी कंट्रोल रूम मुकेश मिश्रा, सायबर सेल नंदकिशोर रूहेला, राहुल कुशरो का सराहनीय योगदान रहा।
सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार