Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिंडालको पावर प्लांट के गेट नंबर 3 के पास ग्राम बड़ोखर में गत 4 जनवरी को सेफ्टी टैंक में मिले चारो शवों की पहचान व सामूहिक अंधे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से चारो युवकों पर गोली चलाकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या मे उपयोग किए गए देशी पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिए गए है।
सोमवार को डीआईजी साकेत पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 4 जनवरी को हुए सामूहिक अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राजा रावत को गिरफ्तार कर लिया है। उसका जोगेंदर महतो और सुरेश प्रजापति से एनसीएल की जमीन मे घर बनाने के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी।
आगे बताया कि पार्टी के बाद आरोपी राजा ने अपने पांच सह आरोपी दोस्तों को बुलाया और मकान के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे और सभी ने मिलकर राकेश सिंह उर्फ़ सोनू के ऊपर तीन गोली, सुरेश प्रजापति को दो गोली, करण साहू को एक गोली व चौथे मृतक पप्पू उर्फ़ जोगिंदर महतो को नुकीले रॉड सिर पर हमला व गला दबा कर सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और देसी पिस्टल की खाली मैगजीन जब्त की है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी राजा रावत पिता अमर रावत निवासी नेहरू गेट के पास जयंत
- बुद्ध सेन साकेत पिता रामदेव साकेत निवासी सिगाही गौरवी चौकी इलाका
- हरिश्चंद्र साकेत पिता रामधनी साकेत निवासी बढ़ती थाना बरगवां
- रोहित साकेत पिता राम विचारे साकेत निवासी नेहरू गेट जयंत
- नीरज साकेत पिता महेंद्र साकेत निवासी जयंत
- एक नाबालिग आरोपी
सेप्टिक टैंक से मिले थे चार शव
दरअसल, 4 जनवरी को बरगवां थाना इलाके के बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से चार लोगों के शव मिले थे। इनकी पहचान सुरेश प्रजापति पुत्र हरिप्रसाद प्रजापति, करण साहू पुत्र राजेश साहू, राकेश सिंह और जोगिंदर महतो पुत्र उदय महतो के रूप में हुई है। चारों ही जयंत इलाके के रहने वाले थे। चारों आपस में दोस्त थे और नए वर्ष की पार्टी मनाने सुरेश के घर पर आए थे।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट