MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

नए चौकी प्रभारी के आते ही धड़ल्ले से होने लगा है अवैध बोल्डर का परिवहन

Written by:Mp Breaking News
Published:
नए चौकी प्रभारी के आते ही धड़ल्ले से होने लगा है अवैध बोल्डर का परिवहन

सिंगरौली| राघवेन्द्र सिंह|  जैसा कि आप सभी जानते है कि खुटार में नए चौकी का निर्माण व उद्घाटन सिंगरौली जिले में पूर्व में पदस्थ पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारिश वही पूर्व में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा के कार्यकाल में ही हुआ था लेकिन उद्घाटन के बाद चौकी में हमेशा ताला ही लटकता रहा लेकिन अभी हाल ही खुटार करहिया चौकी का पुनः उद्घाटन कर चौकी प्रभारी सहित कई स्टाफ नियुक्त किये गए है वही नए चौकी प्रभारी के आने के बाद रोजाना खुटार करहिया चौकी के सामने से ढोका पत्थर (बोल्डर) से लदे ट्रेक्टर धड़ल्ले से बोल्डर का अवैध परिवहन कर रहे है और खुटार चौकी आंखे बंद कर अनजान बनी हुई है सूत्रों की माने तो अवैध बोल्डर पत्थर का परिवहन खुटार चौकी की इशारे पर हो रहा है