Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बनाई गई हवाई पट्टी का ट्रायल रन पूरा कर लिया गया। शुक्रवार को पहली बार 8 सीटर हवाई जहाज भोपाल से चलकर सिंगरौली हवाई पट्टी पर उतरा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सिंगरौलिया इलाके के लोग हवाई जहाज को देखने के लिए पहुंचे। वहीं डीएम और एसपी भी हवाई जहाज का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे।
लम्बे समय से चल रही थी मांग
आपको बता दें सिंगरौली में हवाई पट्टी बनाने की मांग लम्बे समय से चल रही थी। स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि मामले को प्रशासन के सामने समय-समय पर उठाते रहे हैं। आखिरकार जिसे शुक्रवार को हवाई ट्रायल रन करके पूरा कर लिया गया।
पायलट विश्वास राय ने साझा किया अनुभव
हवाई जहाज के पायलट विश्वास राय ने हवाई पट्टी पर जहाज उतार कर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने हवाई पट्टी पर संतोष जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि यहां मध्यम दर्जे के हवाई जहाज आसानी से उतार सकते हैं और जो थोड़ी बहुत कमियां हैं उसे दूर किया जा सकता है।
सिंगरौली के इतिहास में नया अध्याय
डीएम अरुण कुमार परमार ने हवाई पट्टी का ट्रायल रन पूरा होने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बचे हुए कामों को जल्द पूरा कराया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि छोटी ही सही लेकिन नियमित उड़ाने शुरु हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि ऊर्जाधानी सिंगरौली के इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया। लम्बे समय से हवाई जहाज के इंतजार का सपना आज पूरा हो गया।