नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा – महाराणा प्रताप की वीरता, बलिदान, त्याग के बारे आने वाली पीढ़ी को बताने की है हमारी जिम्मेदारी

जुड़ावा तालाब में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का मंत्री मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास ने गरिमामय समारोह में किया अनावरण

Amit Sengar
Published on -

Singrauli News : मध्य प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली के बैढ़न में जुड़वा तालाब पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का आज नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अनावरण किया। अनावरण होते ही महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा सभी को दिखाई देने लगी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि जुड़वा तालाब का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर किया जाएगा। मंत्री ने महापौर को इस संबंध में परिषद से प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कहा कि आज हम लोगों को हमारी संस्कृति के प्रति पुन: जागरूक होने की आवश्यकता है। हम हमारी धरोहर को अपनी आने वाली पीढ़ी को बताते हैं इससे हमारा देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि मै जब भी इतिहास को पढ़ता हूँ, तो लगता है कि अगर महाराणा प्रताप नही होते, शिवाजी महराज नही होते गुरू गोविंद सिंह जी नही होते तो हमारा देश कैसा होता हम इसकी कल्पना नही कर सकते। उन्होने कहा कि जब वीर मेवाड़ी महाराणा प्रताप अपने शत्रुओं के विरुद्ध खड़े होते थे, तब बड़े से बड़े योद्धा भी उनकी एक झलक मात्र से भयभीत हो जाते थे। महाराणा प्रताप ने जंगलो मे रह कर घास की रोटियां खाई लेकिन पराधीनता स्वीकार्य नही कि उन्होंने अपने मातृभूमि की रक्षा करे लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। यह आने वाली पीढ़ी को बताने की जिम्मेदारी हमारी है।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इतिहासकारो को दी चुनौती

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे देश के वीर सपूत महाराणा प्रताप के बारे में जगह जगह छोटे-छोटे नारो के माध्यम से उनके वीरता की कहानी, उनके बलिदान के बारे में लिखना चाहिए ताकि हमारे बच्चे आने पीढ़ी उनके वीरता बलिदान के बारे मे जान समझ सके। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी हार नही मानी अपने अंतिम श्वास तक वे अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते रहे उनकी विजय गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना होगा। उन्होंने कहा कि देश के गौरवशाली इतिहास को अंग्रेजो के चटुकार इतिहासकारो ने नही लिखा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इतिहासकारो को चुनौती दी है कि वे देश के इतिहास को सही ढंग से लिखे। उन्होंने कहा कि अकबर की महानता की गाथा इतिहासकारों ने लिखा है लेकिन महाराणा प्रताप कि वीरगाथा उन्होंने नही लिखी।

maharana pratap

जुड़ावा तालाब पार्क का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पार्क करने की घोषणा

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मैं आभारी हूँ अपने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का उनका संकल्प है कि भारत के इतिहास में अपना योगदान देने वाले हर एक बलिदानी की गाथा का जनजन तक पहुंचाया जायेगा। ताकि देशवासी उनको श्रद्धा से याद कर उनके बलिदान के बारे में जान सके। प्रधानमंत्री ने बीरबाल दिवस मनाने की जो शुरूआत की है उसके लिए मै हृदय से धन्यवाद देता हूँ। समारोह में मंत्री विजयवर्गीय ने जुड़ावा तालाब पार्क का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पार्क करने की घोषणा की। वही दिव्यांगो के लिए नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा आयोजित विशेष भर्ती अभियान के तहत नगर निगम में चयनित 21 दिव्यांग अभ्यार्थियों को नगरीय विकास मंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र सौपा गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राम लल्लू बैस, सुभाष बर्मा, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, नगर परिषद बरगवा की अध्यक्ष प्रमिला बर्मा सहित आम जन भारी सख्या में उपस्थित रहे।

सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News