जब कमलनाथ ने पूछा- सिंगरौली को सिंगापुर बनाने के वादे का क्या हुआ शिवराज जी

Published on -

सिंगरौली, डेस्क रिपोर्ट।  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को सिंगरौली पहुंचे, नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने कहा- आज सिंगरौली आकर मैं बहुत खुश हुआ, लेकिन सिंगरौली की दुर्गति देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी और सिंगरौली को सिंगापुर बनाने का वादा किया था, उसका क्या हुआ ? भाजपा सरकार में सिंगरौली के साथ निरंतर अन्याय हुआ है।  कमलनाथ ने नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से ‘आपका कमलनाथ, आपके साथ’ अभियान का आगाज करते हुए सिंगरौली में आयोजित रैली में जमकर शिवराज सरकार पर हमला बोला।

यह भी पढ़ें…. इश्कबाज़ी में लुटे दिल के डाक्टर, गंवाए 2 करोड़

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अब तक 20 हजार से अधिक झूठी घोषणाएं कर चुके हैं। सिंगरौली को भी उन्होंने झूठी घोषणाओं के सिवाय कुछ नहीं दिया है। कमलनाथ ने कहा कि मेरी सरकार 15 महीने रही और उससे पहले 15 साल भाजपा की सरकार रही। मैं शिवराज सिंह चौहान जी को चुनौती देता हूं कि वे यहां आकर अपने पूरे कार्यकाल का हिसाब बताएं कि उन्होंने सिंगरौली के लिए इतनी झूठी घोषणाएं क्यों कीं, कमलनाथ ने कहा कि सिंगापुर की घोषणा करने की जगह शिवराज सिंह चौहान को मुंबई चला जाना चाहिए और एक्टिंग करनी चाहिए। वहां जाकर वे एक्टिंग में प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य का फैसला नहीं करेगा, प्रदेश के भविष्य का फैसला नहीं करेगा, बल्कि सिंगरौली के भविष्य का फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि जनता निर्भय होकर वोट डाले, 16 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।

यह भी पढ़ें…. Bhopal में पदस्थ TI ने पिस्टल से चलाई महिला ASI पर गोली, खुद को की मारने की कोशिश

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं तो फिर प्रदेश क्यों किसान आत्महत्या में नंबर वन है, बेरोजगारी में नंबर वन है, महिला अत्याचार में नंबर वन है, आदिवासी और दलित अत्याचार में नंबर वन है। कमलनाथ ने जनता को याद दिलाया कि याद करें कि कोविड के समय मोदी और शिवराज सरकार ने उनकी कितनी मदद की? मोदी जी से पूछें कि दो करोड़ रोजगार हर वर्ष का वादे का क्या हुआ, कमलनाथ ने कहा पूरे देश और प्रदेश में महंगाई अपने चरम पर है। आज पेट्रोल और डीजल 100 रू. के पास पहुंच रहा है। जब पेट्रोल 55 रू. लीटर था, तब शिवराज सिंह चौहान जी ने साइकिल निकाल ली थी। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आज 100 रू. डीजल और पेट्रोल के समय आपकी वह साइकिल कहां है। कमलनाथ ने कहा कि अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी, पेंशन बढ़ाई, आदिवासी हित का काम किया, यह सब काम करना क्या उनका गुनाह था? उन्होंने कहा कि सिंगरौली की जनता ये सब बातें ध्यान में रखेगी और चुनाव में सच का साथ देगी। सिंगरौली नगर निगम में कांग्रेस का झंडा फहराएगा।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News