समनापुर से लामता के बीच 117 की स्पीड में दौड़ी स्पीड ट्रायल ट्रेन, अब हरी झंडी का इंतजार

बालाघाट, सुनील कोरे। समनापुर से लामता के बीच स्पीड से ट्रायल ट्रेन दौड़ी, जिसके बाद दक्षिण भारत को जोडऩे वाली बहुप्रतिक्षित गोंदिया-जबलपुर (jabalpur) ब्राडगेज पर अब बस ट्रेन परिचालन के लिए सीआरएस की हरी झंडी का इंतजार है। 31 अक्टूबर को लामता से समनापुर के बीच गेज कंर्वेशन और इलेक्ट्रिफिकेशन का सीआरएस ए.के. राय द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसकी शुरूआत प्रात: 9 बजे से लामता से समनापुर के बीच मोटर ट्राली से इंस्पेक्शन से की गई। इससे पूर्व यहां विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ गोंदिया-जबलपुर ब्राडगेज के लामता-समनापुर ट्रेक के निरीक्षण का शुभारंभ किया गया।

गौरतलब हो कि दक्षिण भारत को जोडऩे वाली बहुप्रतिक्षित गोंदिया-जबलपुर ब्राडगेज परियोजना में यात्री ट्रेन के प्रारंभ होने का जिलेवासियों को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि 31 अक्टूबर को सीआरएस के निरीक्षण के बाद उनकी हरी झंडी मिलते ही इस मार्ग पर शुरूआत में मालगाडिय़ों का परिवहन प्रारंभ हो जायेगा। जिसके बाद यात्री ट्रेन परिचालन भी शुरू हो सकता है, हालांकि इसमें अभी और थोड़ा इंतजार है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वर्ष के अंत या नये वर्ष में रेलवे विभाग इस मार्ग पर पूरी तरह से यात्री ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर सकता है। इसके बाद जबलपुर से दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो जायेगा। यह रेलखंड खुलने से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों के लिए लगभग 300 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।


About Author
Avatar

Neha Pandey