प्रदेश को जल्द मिलेंगे अफ्रीका के 20 चीते, मांडव के पुरातात्विक सौंदर्य को निहारने के लिए की जा रही खास तैयारियां

धार, डेस्क रिपोर्ट। मांडव में रानी रूपमति जिस नर्मदा मां को देखकर भोजन करती थी उस नर्मदा को दूरबीन के माध्यम से अब पर्यटक भी देख सकेंगे। वन विभाग इसकी व्यवस्था कर रहा है। साथ ही प्रदेश में चीते विलुप्त हो चुके है जिनको अब अफ्रिका से लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 10-10 के लाट में कुल 20 चीते लाए जा रहे हैं। प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान इसकी जानकारी दी। वन मंत्री ने बताया कि 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है जिसके उपलक्ष्य में 1 से 7 नवम्बर के बीच अफ्रीका से चीते लाए जा रहे हैं। यहां कुल 20 चीते लाए जाएगें लेकिन फिलहाल अभी 10 चीते लाए जाए रहे हैं।

ये भी देखें- OBC Reservation : MP में ओबीसी आरक्षण लेकर सामने आया नया मोड़


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar