पत्थर माफिया ने वन विभाग पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में भागे! एक आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। सरकार की सख्ती के बाद भी पत्थर माफिया (Stone Mafia) बेख़ौफ़ है, वा न सिर्फ अवैध उत्खनन कर रहा है बल्कि वन विभाग की टीम और पुलिस पर भी फायरिंग और हमला कर रहा है। ताजा मामला ग्वालियर जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के जंगल का है। अवैध उत्खनन (Illegal mining) की सूचना पर जब वन विभाग और पुलिस की टीम पत्थर माफिया को पकड़ने गई तो माफिया ने फायर कर दिया, लेकिन वन विभाग (Forest Department) और पुलिस (Gwalior Police) की टीम ने भी फायरिंग का जवाब फायरिंग से दिया जिसे देखकर पत्थर माफिया भाग गया।  पीछा कर वन विभाग और पुलिस की टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया उसके कब्जे से एक कट्टा बरामद हुआ है आरोपी एक जीसीबी मशीन छोड़कर भाग गए जिसे भी जब्त कर लिया गया।

सीएसपी नागेंद्र सिंह के मुताबिक तिघरा थाना पुलिस और वन विभाग की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि महेंद्रपुर के जंगल में पत्थर माफिया द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है।  सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम देर रात गश्त करने निकले। पुलिस और वन विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर करीब 6-7 लोग जेसीबी मशीन के द्वारा पत्थर का अवैध उत्खनन करते दिखाई दिए। टीम ने जब उन्हें ललकारा तो पत्थर माफिया ने टीम पर हमला बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी। पत्थर माफिया द्वारा फायरिंग होता देख पुलिस और वन विभाग की टीम ने भी तीन फायर ठोक दिए। जवाबी फायरिंग होती देख अवध उत्खनन में लगा माफिया भागने लगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....