Tue, Dec 30, 2025

Indore : तेज आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम, कई इलाकों में सुबह तक बिजली सप्लाई रही बाधित, पेड़ भी गिरे

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore : तेज आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम, कई इलाकों में सुबह तक बिजली सप्लाई रही बाधित, पेड़ भी गिरे

Indore : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बीती रात मौसम के अचानक बदलने की वजह से तेज हवाएं और आंधी चली, जिसके चलते शहर के सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गए। इतना ही नहीं घंटों तक लोगों के घरों की लाइट बंद रही। इस वजह से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। देर रात तक बिना लाइट में लोगों को रहना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक आंधी तूफान करीब 20 मिनट तक चले। जिसमें तेज बारिश होना शुरू हो गई थी। ऐसे में इंदौर के हर क्षेत्र में आंधी तूफान ने आफत मचाई। पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी के अफसरों द्वारा बताया गया है कि शहर में 300 जगह लाइनों पर पेड़ गिरे। जिसकी वजह से 1 केवी लाइन के 85 फीडरों से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।

ऐसे में कई इलाकों में तो सुबह तक लाइट बंद रही तो कई इलाकों में देर रात लाइट आई। तेज आंधी तूफान को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने नगर निगम, होमगार्ड, एमपीईबी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही भारी बारिश और आंधी के चलते आई आफत से निपटने के लिए अधिकारीयों को तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुँचने और कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। अभी शहर पर जिला प्रशासन की टीम नजर बनाए रखी है।

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जिसमें शहर के हालात देखने को मिल रहे हैं। वीडियो में हालत देख कर लोग भी दंग रह गए। क्योंकि बड़े बड़े पेड़ गिरने के साथ सड़कें भी जाम हो गई। वहीं लोगों को आने जाने में भी कई दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अच्छी बात ये है कि किसी को भी कोई जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है।