भोपाल , डेस्क रिपोर्ट। सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल में छात्र परीक्षा का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है की जब पढाई साल भर ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा ऑफलाइन क्यूं? इतना ही नहीं कॉलेज प्रबंधन के सामने जब छात्रों ने अपना पक्ष रखा तो छात्रों को आश्वासन तो दिया गया पर बाद में उनकी नज़रअंदाज़ कर दी गई।
यह भी पढ़ें…इस आईफोन पर बंदूक की गोलियां भी बेअसर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
MP Breaking News से बात करते में NSUI छात्र नेता रवि परमार ने बताया कि यह धरना कॉलेज प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से परीक्षा लेने को लेकर दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जब पूरे साल पढाई ऑनलाइन तरीके से हुई है तो फिर परीक्षा ऑफलाइन क्यूं? इसके अलावा उन्होनें बताया कि इस बारे में जब छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से बात कि थी तो उनकी बात सुनने का आश्वासन प्रबंधन द्वारा दिया गया था। पर मात्र दो दिन पहले टाइम टेबल देकर और एक दिन पहले एडमिट कार्ड देकर छात्रों को परीक्षा देने पर मजबूर किया जा रहा है। इसके अलावा परमार ने कहा कि जिस सब्जेक्ट का आज पेपर होना था उसका कभी कोई लेक्चर ही नहीं लिया गया, और जब छात्रों ने इस विषय पर प्रिंसिपल से मिलने का प्रयास किया गया तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया । इस वजह से सभी छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है और धरना दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें…लघु उद्योग निगम से धोखाधड़ी, ठेका पाने चीन की कंपनी का लगाया कैटलॉग
हालाँकि कॉलेज प्रबंधन कि ओर से अभी तक इस बात पर कोई जवाब नहीं आया है । अब देखना होगा कि कॉलेज प्रबंधन छात्रों की मांगो को लेकर क्या निर्णय लेता है।