इंदौर के आसपास बसी है ऐसी प्राकृतिक सौन्दर्यता, ट्रेकिंग के साथ उठा सकते हैं पहाड़ों का लुफ्त

Published on -
Indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Place to Visit) के लोग घूमने के सबसे ज्यादा शौकीन होते हैं। दरअसल, जब घूमने (Traveling) की बात आती है तो लोग ऐसी ऐसी जगह का चयन करते हैं, जहां सबसे ज्यादा मजा आए और पूरे दिन का आनंद लिया जा सके। मध्यप्रदेश में कुछ ऐसी जगह है जहां पर लोग एडवेंचर के साथ-साथ खूबसूरती का भी आनंद ले सकते हैं।

दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर (Indore) के आसपास कुछ ऐसी जगह है जहां घूमने के लिए ऐसी कई सारी जगह है, जहां लोग आनंद लेने के साथ प्रकृति का भी लुफ्त उठा सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ ऐतिहासिक जगहों के बारे में भी अच्छे से जान सकते हैं। जैसे कि इस शहर की खूबसूरती जिस कदर देशभर में प्रचलित है उसी तरह शहर के आसपास कुछ ऐसी घूमने की जगह है जो घूमने के लिए सबसे अच्छी और आनंददायक जगह है। तो चलिए जानते है उन जगहों के बारे में –

Cheetah In MP : 70 साल बाद देश में दिखेंगे चीते, जन्मदिन पर PM Modi देंगे चीता युग का तोहफा, संख्या 500 होने पर सफल होगा पुनर्व्यवस्थापन

ये है Indore के आसपास 5 बेहतरीन जगह –

देवास –

इंदौर शहर से देवास कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। देवास घूमने के लिए सबसे खूबसूरत कोई जगह है। यहां प्रकृति के साथ घूमने का भी काफी ज्यादा लुफ्त उठाया जा सकता है। देवास में माता चामुंडा और तुलजा भवानी की टेकरी के दर्शन के साथ पुरे देवास का नजारा देखा जा सकता हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता लोगों के दिल और दिमाग में बस जाती है। यहां हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं यहां आप कावड़िया हिल्स, मीठा तालाब देवास, शिप्रा बांध, पुष्पगिरी तीर्थ और शंकरगढ़ हिल्स जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। इंदौर से देवास की दूरी करीब 40 से 50 किलोमीटर है।

कर्मचारियों को बड़ी सौगात, नए वेतन आयोग के तहत भत्ते-वेतन-पुरानी पेंशन का लाभ, अक्टूबर से मिलेगा लाभ, खाते में 25000 तक बढ़ेगी राशि

रतलाम

मध्यप्रदेश का रतलाम शहर भी किसी खूबसूरत जगह से कम नहीं है। यहां इतिहास के अनुसार महाराज रतन सिंह का शासन रहा है। इतना ही नहीं यहां दूर दूर से लोग घूमने आते हैं। यहां खूबसूरत सेलाना पैलेस भी है। जो 200 साल पुराना और प्राचीन है। रतलाम के आसपास आप बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, कैक्टस गार्डन, धोलावाद डैम और हिमालय की तराई क्षेत्र में स्थित खरमौर अभयारण्य घूमने जा सकते हैं। इन जगहों पर आप प्राकृतिक सौन्दर्य का लुफ्त उठाने आनंद भी ले सकते हैं। इंदौर से इसकी दूरी करीब 140 किलोमीटर है।

रालामंडल वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी –

इंदौर के आसपास रालामंडल वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी है। यहां दूर दूर से लोग प्रकृति का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं। साथ ही यहां घूमने का मजा ही लोगों को हमेशा याद रह जाता हैं। समुद्र तल से लगभग 700 से अधिक मीटर की ऊंचाई पर ये बसा हुआ है। यहां कई प्रवासी पक्षी भी रहते हैं। यहां हरियाली और ठंडी हवा के बीच घूमने और ट्रेकिंग करने का भी मजा अलग ही रहता है। ये सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे से खुल जाता हैं। इंदौर से ये करीब 30 किलोमीटर है।

जानापाव कुटी –

इंदौर से खुल ही किलोमीटर की दूरी पर जानापाव कुटी बसा हुआ है। यहां की खूबसूरती और पहाड़ों का लुफ्त उठाने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। ये ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और हरियाली से घिरा हुआ स्थान है। ये स्थान कई दुर्लभ औषधीय जड़ी-बूटियों के लिए भी प्रसिद्ध है। चंबल नदी के उद्गम स्थल के रूप में भी इसे जाना जाता हैं। ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ यहां लोग उठा सकते हैं। ये इंदौर से करीब 48 किलोमीटरेर की दूरी पर हैं।

 

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News