Indore News : इंदौर के सुपर कॉरिडोर इलाके में आज सुबह करीब 10:00 एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार चालक की जान जा सकती थी लेकिन उसने अपनी सूझ बुझ से जान बचा ली। हालांकि कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। आग को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, सुबह कार चालाक एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था उसी दौरान कार के इंजन में आग लग गई। आग इतनी खतरनाक थी की बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन अभी तक सभी से ठीक होने की खबर ही सामने आई है। ये भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि कार में कितने लोग सवार थे।
कार बीएमडब्ल्यू X3 सीरीज की बताई जा रही है। कार का नंबर GJ 06FC9840 है। जैसे ही कार में आग लगी वैसे ही तुरंत मौके पर यातायात पुलिस एएसआई गोविंद तोमर, कांस्टेबल आशीष पांडे, नितेश जाट, राजेश देवड़ा पहुंच गए। उन्होंने भी कार की आग बुझाने में मदद की। गौरतलब है कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से कार का इंजन तेज गर्म हो जाता है इस वजह से अधिकतर ऐसे हादसों की खबर सामने आती है। अब तक इंदौर में कई कारों में आग लगने की खबर सामने आ चुकी हैं।