भोपाल रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, मुंबई से गोरखपुर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रियों के लिए सफर को सुगम बनाने के लिए भारतीय रेलवे हर संभव प्रयास करने में लगा हुआ है। इस बीच रेलवे विभाग ने मुंबई से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जिससे मध्य प्रदेश के यात्रियों को बहुत फायदा होने वाला है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रुकेगी।

समर स्पेशल मुंबई से 22 जून को अपनी शुरुआत करेगी। ये ट्रेन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन अलावा इटारसी, बीना एवं खण्डवा स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य दो-दो ट्रिप चलेगी।

मध्य प्रदेश के अलावा कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औनिहार एवं मऊ जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी पढ़े … टोक्यो के बाद फिनलैंड में भी छाए नीरज चोपड़ा, झोली में आया एक और गोल्ड मेडल

ऐसा रहेगा शिड्यूल

1.

ट्रेन नंबर : 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

दिन : 20 जून एवं 27 जून (सोमवार)

प्रारंभिक स्टेशन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.15 बजे

2.

ट्रेन नंबर : 02104

ट्रेन का नाम : गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

दिन : 22 जून एवं 29 जून (बुधवार)

प्रारंभिक स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन से सुबह 3.00

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News