सरकार विरोधी तख्तियां लेकर स्वास्थ्य विभाग की नर्सेस भी उतरी मैदान में

Atul Saxena
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश में नर्सेस एसोसिएशन अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है और इसका असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी देखा जा रहा है। हड़ताल पर बैठे एसोसिएशन के समर्थन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की नर्सों ने भी मोर्चा संभाल लिया और उन्होंने नर्सो की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अपना समर्थन दे दिया है। ये ही वजह है कि अब तक हड़ताल से दूर रहे पीसी सेठी अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ ने भी हड़ताल शुरू कर बुधवार को हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

हाथों में सरकार विरोधी नारों की तख्तियां लेकर इंसाफ की गुहार लगाने वाली नर्सो ने पीसी सेठी अस्पताल के गेट पर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। पीसी सेठी हॉस्पिटल की स्टॉफ नर्स दीक्षा मौर्या ने बताया कि सभी जिलों में हड़ताल चल रही है लेकिन इंदौर जिले के पीसी सेठी हॉस्पिटल में कल तक काम जारी था। आज से यहां की नर्सेस भी स्ट्राइक पर है और इसके लिए हमने सभी जगह पर ज्ञापन सौंपकर मांग की है सभी नर्सेस को समान कार्य समान वेतन लागू किया जाए और 2018 के 70, 80 व 90 प्रतिशत के आदेश निरस्त किये जायें।

ये भी पढ़ें – प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक दिल्ली रवाना, ये है कारण

नर्सिंग स्टॉफ की मांग है कि जो भी नई अपॉइंटमेंट नर्सेस है उनको शत प्रतिशत वेतन दिया जाए। वही उच्च शिक्षा के लिए नर्सेस को अधिकार मिलने के साथ ही ग्रेड बढ़ाने की मांग इंदौर में उठाई गई। जिस तरह से अन्य जिलों स्टॉफ नर्स का पद नर्सिंग ऑफिसर कर दिया गया है उसी तर्ज पर इंदौर में ये व्यवस्था लागू की जाए। उन्होंने बताया पूरे प्रदेश का स्वास्थ्य नर्सेस एसोसिएशन का समर्थन कर रहा है।

ये भी पढ़ें – Modi Cabinet Expansion: हटाए गए शिक्षा मंत्री ‘निशंक’, मंत्री देबाश्री चौधरी का लिया गया इस्तीफा

स्वास्थ्य विभाग की नर्सेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होती है तब तक पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा नर्सिंग स्टॉफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगा। वही आपको बता दे कि हाई कोर्ट में हड़ताल को लेकर सुनवाई भी होनी है। ऐसे में हड़ताल अवैध करार दिए जाने पर प्रदेश की सभी नर्सो ने सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी भी दी है।

ये भी पढ़ें – सीएम शिवराज को दिखाने वाले थे काले झंडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News