संसद के आकार का एक ऐसा मंदिर जिसकी वास्तुकला देखकर आप भी हो जाएंगे दंग!

मुरैना, संजय दीक्षित। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को मुरैना (Morena) जिले से करीब 25 किलोमीटर दूर मितावली गांव में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर (Chausath Yogini Temple in Mitawali) के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। बता दें, ये भव्य प्राचीन मंदिर 64 शिवलिंग (Shivlinga) वाला गोलाकार मंदिर है। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि भारतीय संसद की इमारत भी इसी मंदिर से प्रेरित की गई है। चौसठ योगिनी मंदिर देश भर में प्रसिद्ध है। मितावली गांव में बना यह मंदिर जमीन से करीब 100 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है। दूर से मंदिर को देखा जाए तो यह गोलाकार उड़न तश्तरी की तरह दिखाई देता है।

संसद के आकार का एक ऐसा मंदिर जिसकी वास्तुकला देखकर आप भी हो जाएंगे दंग!


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar