Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में कुल आठ सीटों पर मतदान पड़ेगा। वहीं आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रचार बंद होने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस के नेता अलग-अलग जगहों पर सभा, रोड शो, सम्मेलन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके मतदाताओं से संपर्क साधने की तैयारी में है। जहां एक ओर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज इंदौर और रतलाम में रोड शो करेंगे, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सभा और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे।
चौथे चरण के लिए इन सीटों पर है वोटिंग
बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होने है, जिसमें से तीन चरणों की वोटिंग हो गई है। वहीं, चौथी और आखिरी चरण के लिए कुल 8 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी। इसके लिए आज से चुनाव प्रचार थम जाएगा। वहीं प्रचार थमने से पहले भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने मतदाताओं से संपर्क साधने में पूरी ताकत झोंक दी है। चौथे चरण के लिए जिन 8 सीटों पर मतदान होने है उसमें देवास, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट शामिल है।
सीएम मोहन यादव का रोड शो
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम, जावरा, इंदौर में रोड शो करेंगे। इसके साथ ही वो देपालपुर विधानसभा के बेटमा में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज धार लोकसभा क्षेत्र के मोहनखेड़ा में युवा सम्मेलन और देवास लोकसभा क्षेत्र के आगर में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।
शिवराज सिंह समेत इन भाजपा नेताओं का भी कार्यक्रम
डा. मोहन यादव के अलावा आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के खाचरोद, आलोट, माकडोन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में तो राजेंद्र शुक्ल और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस नेता भी मैदान में
इधर कांग्रेस के नेता भी मैदान में उतरेंगे जहां पर वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के गरोठ और सीतामऊ में सभा करेंगे वहीं, जावरा में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भी शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, सीहोर और शाजापुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।