जल्द हटेगी श्रद्धालु के प्रवेश पर रोक, हो सकेंगे महाकाल की भस्मारती में शामिल

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। कोरोनावायरस (Corona virus) का असर देश के सभी क्षेत्रों में हुआ है। जिसमें धार्मिक स्थल (religious place), स्कूल (school), कॉलेज (College), दफ्तर (Workplace) आदि लंबे समय से बंद चल रहे थे। जिन्हें अब धीरे-धीरे पटरी पर लाने का कार्य जारी है। इसी कड़ी में अब उज्जैन (Ujjain) के बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। अब भस्म आरती (Bhasma Aarti), दर्शन व गर्भगृह में प्रवेश शुरू करने पर सोमवार को निर्णय लिये जाने की संभावना जताई जा रही है। जिसके लिए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector Ashish Singh) ने संकेत दिए हैं।

महाकालेश्वर मंदिर में जल्द मिलेगा श्रद्धालुओं को प्रवेश


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।