ओंकारेश्वर में आस्था का सैलाब, लाकडाऊन से 7 माह बाद तीर्थनगरी दिखाई दिये हजारों की संख्या में श्रद्धालु

omkareshwar

ओंकारेश्वर, सुशील विधानी| अधिकमास की समाप्ति और अमावस्या एक साथ होने से करीब 70 हजार श्रद्धालु नर्मदा स्नान के लिए ओंकारेश्वर पहुंचे। गुरुवार रात्रि से लेकर शुक्रवार दोपहर तक घाटो पर तांत्रिक क्रियाओं का दौर चलता रहा। इधर ओंकारेश्वर मंदिर दर्शन के लिये श्रद्धालुओं में कमी देखी गई।वैसे प्रशासन द्वारा सुखदेव मुनी द्वार से ही दर्शन कराने की व्यवस्था की गई थी।

अमावस्या पर नर्मदा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला गुरुवार शाम से ही शुरू हो गया था जो शुक्रवार दिन भर चलता रहा। तेज ऊमस और गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ तीर्थनगरी के नर्मदा घाटों पर दिखाई दी, सुबह से ही नागर घाट, अभय घाट केवलरामघाट, नर्मदा-कावेरी संगम घाट सहित अन्य घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। नर्मदा में भरपूर पानी होने से स्नान करने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हुई। दिन भर नर्मदा स्नान और तांत्रिक क्रियाओं का सिलसिला जारी रहा। घाटों पर दान-पुण्य करने के पश्चात श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने के लिये कम ही संख्या में पहुंचे। ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए सुखदेव मुनी द्वार से दर्शन कराने की व्यवस्था की गई थी।


About Author
Avatar

Neha Pandey