सीएम की बैठक में विधायक को बुलाकर किया मना, कांग्रेस बोली- पता चल गया असली टाइगर कौन

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की बैठक में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) को बुलाकर फिर रोक देने को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है।  कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शनिवार को हमारे विधायक को बैठक का आमंत्रण दिया फिर रविवार को इंकार कर दिया।  ये किसके इशारे पर हुआ ? किससे डर है ? पता चल गया कि असली टाइगर कौन है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली।  बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया , चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी शामिल हुए।  गाइड लाइन के हिसाब से बैठक में ग्वालियर जिले के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया लेकिन ग्वालियर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसपर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है।  कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते  हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) पर निशाना साधा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....