सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत को सौंपी गई पुराने विभाग की जिम्मेदारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet expansion) कर लिया है। रविवार को उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) का आयोजन किया, जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने सिंधिया समर्थक विधायक (Scindia supporter MLA) तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silvassa) और गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) को मंत्री पद की शपथ दिलाई। वहीं अब सभी मंत्रियों को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिसमें कमलनाथ की सरकार में मंत्री रहे सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को वहीं जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो उन्हें पहले मिली थी।

सिलावट को मिले जल संसाधन तो राजपूत को परिवहन व राजस्व विभाग

Continue Reading

About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।