Mon, Dec 29, 2025

मध्य प्रदेश : गर्मी से होगा बुरा हाल, भोपाल के इन इलाकों में आज होगी बिजली कटौती

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
मध्य प्रदेश : गर्मी से होगा बुरा हाल, भोपाल के इन इलाकों में आज होगी बिजली कटौती

डेस्क रिपोर्ट, भोपाल। राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस के चलते है, आज कई इलाकों में 5 घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी। जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, वे है- रेगालिया हाइट्स, कोहेफिजा हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, जैन मंदिर, ओल्ड मिनल रेसीडेंसी, के एल सेक्टर जाटखेड़ी, बाग मुगलिया बस्ती , सेमरी, अमरावद कलां, भोजनगर, हिमांशु ग्रीन, कांकरिया, इमलिया, देहरिकला, सुरैया नगर, इनायतपूरा, रतनपुर और आसपास के इलाके।

लेकिन परेशानी की बात ये है कि इस दौरान गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि आज शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने वाला है।