Indian Railways : भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है। यहां रोजाना लगभग 1300 से अधिक ट्रेनें संचालित की जाती है। कुछ ट्रेनें लोकल होती है, जो अपने आसपास के क्षेत्र में जाती हैं। तो वहीं कुछ ट्रेन लॉन्ग डिस्टेंस वाली होती है, जो अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 1 से 2 दिन का समय भी लेती है। इस दौरान एक निश्चित रूट पर बहुत सारे राज्यों को पार करते हुए यह अपने गंतव्य तक यात्रियों को पहुंचाती है।
सफर में लोग तरह-तरह के यात्रियों से मिलते हैं। इसके अलावा, बहुत से राज्यों की संस्कृति, खान-पान आदि से रूबरू होने का मौका मिलता है।
MP का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
इस दौरान यात्रियों के मन में बहुत सारे सवाल भी उठते हैं, जिनके जवाब के लिए वह नेट का इस्तेमाल करते हैं और अपने जवाब को हासिल करते हैं। ऐसे में यदि आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि इस राज्य का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है। तो आज हम आपको एमपी के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे। बता दें कि MP के इस रेलवे स्टेशन से रोजाना कई सारी ट्रेनें गुजराती हैं और लोग यहां से अपने गंतव्य के लिए सवार होते हैं। तो वहीं कुछ लोग का गंतव्य भी यही स्टेशन होता है।
हर दिशा के लिए मिलती है ट्रेन
दरअसल, मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जंक्शन उन स्टेशनों के नाम के पीछे लगाया जाता है, जहां से कई सारे रूटों के लिए कनेक्टिंग ट्रेंस मिलती हैं। वहीं, कटनी एमपी का सबसे बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। यहां से चारों दिशाओं के लिए ट्रेन उपलब्ध है। यात्री अपनी सुविधा अनुसार यहां से यात्रा करते हैं। यहां लगभग हर ट्रेन का स्टोपेज है।