Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मौजूद खजराना गणेश मंदिर बेहद प्रसिद्ध है। दूर-दूर से भक्त यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां की मान्यता भी काफी ज्यादा है। अब खजराना गणेशा मंदिर के साथ इंदौर के तीन और मंदिरों को जुलाई महीने में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन का न्योता मिला है। बताया जा रहा है कि ये पहला मौका है जब अंतरराष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन में इंदौर के मंदिर शामिल होंगे। बता दे, खजराना गणेश के साथ रणजीत हनुमान मंदिर और अन्नपूर्णा माता मंदिर को न्योता भेजा गया है। इसकी जानकारी मंदिर के पुजारियों द्वारा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, 22 से 24 जुलाई तक वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और एक्सपो 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसी आयोजन में भाग लेने के लिए शहर के इन तीनों मंदिरों को आमंत्रित किया गया है। खास बात ये है कि विदेशों में मौजूद बड़े और प्रमुख मंदिर के प्रबंधन और पुजारी भी इस आयोजन में भाग लेंगे। वहीं बात करें शहर के इन मंदिरों की तो शहर के ये तीनों मंदिर देशभर में ख्याति प्राप्त प्रमुख मंदिरों में से है। जहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। इन मंदिरों की मान्यता भी काफी ज्यादा है। यहां मांगी गई हर इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
इस न्योते को लेकर खजराना गणेश के पुजारी ने कहा है कि इस सम्मलेन में मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट प्रबंधक घनश्याम शुक्ला भाग लेंगे। सम्मलेन में मंदिर की सफाई और कार्यों की चर्चा की जाएगा। इस मंदिर की मान्यता इतनी ज्यादा है कि बड़े बड़े सितारें यहां अपनी मन्नत रखते हैं। वहीं रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी दीपेश गुरु को आधिकारिक तौर पर निमंत्रण भिजवाया गया है। वह इस सम्मलेन में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्नपूर्णा मंदिर से भी मुख्य पुजारी को इस सम्मेलन में भेजा जा रहा है।