रेत वाहनों से अवैध वसूली पड़ी महंगी, एसपी ने 2 एसआई, तीन आरक्षकों को किया सस्पेंड

टीकमगढ़।आमिर खान। रेत के वाहन रोकने और उनसे अवैध बसूली करने के मामले में टीकमगढ़ के नवागत पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार खरे ने दो सब इंस्पेक्टरों के साथ तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि इनके विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी कि इन्होंने रेत के वाहनों को रोककर उनसे वसूली की, जिसके बाद इनके विरुद्ध ये कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार कई दिनों से देखने में आ रहा था कि कोतवाली में पदस्थ कुछ सब इंस्पेक्टर और कुछ आरक्षक रात होते ही शहर से निकलने वाले रेत के वाहनों को रोकते थे और उनसे अवैध उगाही करते थे। ऐसे मामले की शिकायत के बाद पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार खरे ने ऐसे भ्रष्ट दो सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। जिनके विरूद्ध कार्यवाही हुई है, उनमें सब इंस्पेक्टर नीरज सिंह लोधी, अनुजा मिश्रा, आरक्षक अर्जुन सिंह तोमर, शैलेंद्र सिंह, अमोल यादव के नाम है। फिलहाल एसपी प्रशांत कुमार का साफ रुख है कि उनके कार्यकाल में ऐसे लोगों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा, जो लोग अवैध वसूली जैसे कृत्य को अंजाम देंगे। एसपी की इस बड़ी कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News