कॉलेज में शिक्षकों की पूर्ति एवं बिल्डिंग शिफ्टिंग को लेकर हुआ प्रदर्शन

टीकमगढ़।आमिर खान। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने  महाविद्यालय में शिक्षको कि पूर्ति एवं बिल्डिंग शिफ्टिंग को लेकर पूर्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था लेकिन प्राचार्य द्वारा अभी तक इस मामले को संज्ञान में नही लिया गया और फर्जी वादे कर छात्रहितों का हनन लगातार किया जा रहा है इसीलिए अभावि प ने आज कॉलेज प्रशाशन क़े खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ! 

 जिला संयोजक ध्रुव पटसारिया ने बताया कि पी जी कॉलेज टीकमगढ़ जिला केन्द्र का लीडिंग कॉलेज है अगर लीडिंग कॉलेज में ही शिक्षको कि पूर्ति नही हो पा रही है तो फिर जिले क़े दूसरे कॉलेजो कि बात करना ही बेकार है पूरे जिले में शिक्षा व्यवस्था बदहाल पड़ी है लेकिन किसी का ध्यान ही इस ओर आकर्षित नही है , बिल्डिंग शिफ्टिंग का मामला दो साल से लटका है दो साल पहले नई बिल्डिंग कॉलेज प्रशासन को हैंडओबर कर दीं गयी थी लेकिन आज  तक बिल्डिंग शिफ्टिंग नही हुई है एवं नगर मंत्री कृष्णकांत वैष्णव ने बताया कि बहुत समय से कॉलेज प्रशासन द्वारा कॉलेज की व्यवस्थाओं पर ध्यान ना देकर सिर्फ अपनी वेतन से मतलब रखते हैं एवं जो कॉलेज में पढ़ाते हैं अतिथि शिक्षक उन्हें नियमित करने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा यदि कॉलेज प्रशासन ज्ञापन के बाद भी सुविधाओं का ध्यान नहीं देगा तो फिर  विद्यार्थियों  को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सख्ती बरतनी होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की रहेगी


About Author
Avatar

Mp Breaking News