टीकमगढ़ में पहला पॉजिटिव केस, इंदौर से लौटा था मरीज

टीकमगढ़| कोरोना महामारी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है| जो जिले अब तक बचे हुए थे वो भी अब धीरे धीरे इसकी चपेट में आ रहे हैं| प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला है| टीकमगढ़ के लमेरा गांव में जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो इंदौर में डॉ. पंजवानी के यहां कर्मचारी था। डॉ. पंजवानी का पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते निधन हो गया था| कोरोना की दस्तक से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है| .

मंगलवार को बुड़ेरा थाना क्षेत्र के लमेरा गांव में कोरोना संक्रमित एक केस सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला मुस्तैद हो गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पहला केस मिलने से खलबली मच गई। युवक इंदौर में कोरोना से ग्रसित डॉ. शत्रुघन पंजवानी के क्लीनिक में काम करता था। बीते दिनों डॉक्टर पंजवानी की मौत कोरोनावायरस से हो चुकी है। यह युवक अपने परिवार के साथ 28 मार्च को इंदौर से टीकमगढ़ आ गया था। इसके बाद स्क्रिनिग के दौरान संदिग्ध होने पर डॉक्टरों द्वारा 10 अप्रैल को इसकी जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे थे। पॉजिटिव होने की सूचना मंगलवार को सुबह मिली| सूचना मिलने के बाद आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस भी अब लमेरा गांव पहुंच गई है। गांव को सील कर दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News