पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला ने पुलिस को सवालों के कठघरे में किया खड़ा

टीकमगढ़,आमिर खान। जिले का पुलिस प्रशासन सत्तारूढ़ दल के इशारे पर पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्यवाहियों को अंजाम दे रहा है। पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन यादवेन्द्र सिंह बुन्देला (former minister yadvendra singh bundela) ने एक प्रेस वार्ता में टीकमगढ़ पुलिस (tikamgarh police) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों और निकाय चुनाव में भागीदारी कर रहे कांग्रेस प्रत्याशियों के विरूद्ध द्वेषपूर्ण तरीके से पुलिसिया हथकंडे अपनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली भाजपा के द्वारा संचालित खिलौने की तरह है।

यह भी पढ़े…MP College : UG-PG प्रवेश पर बड़ी अपडेट, 1317 कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया जारी, जाने अलॉटमेंट नियम


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”