BJP मंडल अध्यक्षों की घोषणा के पहले सिफारिश का पत्र हुआ वायरल

टीकमगढ़।आमिर खान। प्रदेश भर में भाजपा संगठन के चुनाव चल रहे हैं, जिसमें सबसे पहले मंडल अध्यक्ष चुने जाना है, अन्य जिलों में तो मंडल अध्यक्ष चुने जा चुके हैं, लेकिन टीकमगढ़ में अभी मंडल अध्यक्ष तय नहीं हो पा रहे, क्योंकि यहां संगठन की गुटबाजी सामने आने लगी है। सूत्रों की माने तो रविवार शाम तक टीकमगढ़ जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष मनोनीत होना है, जिसमें तमाम दावेदार भी सामने आने लगे हैं। जैसे टीकमगढ़ नगर मंडल से रोहित बैसाखिया और हर्ष मिश्रा का नाम सामने आया इसके बाद ही भाजपा नेताओं के हस्ताक्षर वाला एक पत्र वायरल हो गया, जिसमें टीकमगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष बनाने की सिफारिश में प्रफुल्ल द्ववेदी, सलिल जैन होंडा और राघवेंद्र का नाम है। इससे भाजपा की गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है।

वायरल पत्र में पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गोयल, गोविंद बिहारी अग्रवाल, अभय यादव के साथ-साथ 41 वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं। इस पत्र के द्वारा निर्वाचन अधिकारी से मांग की गई है कि टीकमगढ़ नगर मंडल का अध्यक्ष प्रफुल्ल दिवेदी, सलिल जैन और राघवेंद्र सिंह बुंदेला में से ही किसी को चुना जाए। इस पत्र में यह बताया गया है कि यह तीनों निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, अगर इनमें से किसी को चुना गया, तो संगठन आगे अच्छे रास्ते पर जाएगा। फिलहाल अब आगे यह देखना है कि संगठन किसे यह जिम्मेदारी देता और असन्तुष्ट कार्यकर्ताओं को कैसे संतुष्ट करता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News