Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक मंदिर में चोरी की खबर सामने आई है। जहां चोरों द्वारा मंदिर में रखी जाने वाली दान पात्र को निशाना बनाया गया। इस दौरान दान-पात्र में रखे लगभग 50 हजार से ज्यादा के रुपए गायब हो गए हैं।
ये है पूरा मामला
टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ थाना इलाके की घटना है। जहां मां विंध्वासिनी मंदिर में रखी दान-पात्र से करीब 50 हजार रुपए गायब हैं। वहीं मंदिर कमेटी द्वारा चोरी का अंदेशा लगाया जा रहा है। मामले को लेकर मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सचिव मानसिंह बुंदेला और कमेटी के सदस्य राम मिलन यादव ने जानकारी दी कि गुरूवार को लगभग 12 बजे दोपर के समय जब मंदिर पहुंचने पर दान-पात्र का ताला खुला हुआ मिला। दान-पात्र में रखे सारे रुपए गायब रहे। उन्होंने कहा कि दान-पात्र में रखी धनराशि को इकट्ठा करना था। लेकिन दान-पात्र पूरी तरह से खाली मिला।
पहले भी हो चुकी है चोरी
मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष रामस्वरूप यादव ने जानकारी दी कि मां विंध्यवासिनी मंदिर में पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। हालांकि उस घटना से संबंधित चोरों का आज तक पता नहीं चला है। वहीं कमेटी के सचिव मानसिंह बुंदेला ने जानकारी दी है कि चोरी की घटनाओं के मद्देनजर अब मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का फैसला कमेटी द्वारा लिया गया है, जिससे फिर से चोरी की घटना से बचा जा सके।
पुलिस की जांच जारी
मंदिर की दान-पात्र में रखे रुपयों की चोरी के मामले में पुलिस गुरूवार को जांच पड़ताल जारी रखा। वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि चोरी की घटना जांच पड़ताल की जा रही है और जल्दी ही आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।