कोरोना कर्फ्यू : निवाड़ी पुलिस ने लोगों के फेफड़ों का लिया रियल्टी टेस्ट, बेवजह घूमने वालों से फुलवाए गुब्बारे

निवाड़ी, मयंक दुबे। जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) का पालन कराया जा रहा है। ऐसे में जिले की सीमाओं पर लोगों को रोकने के लिए चेक पोस्ट (Niwari Check Post) बनाए गए है। सभी चेक पोस्ट पर आने वाले लोगो की कोरोना जांच हो यह भी संभव नहीं है। ऐसे में निवाड़ी पुलिस ने लोगों के फेफड़ों का रियल्टी टेस्ट करने की अनोखी तरकीब निकाली है। जहां पृथ्वीपुर के रानीगंज चेकपोस्ट पर आए लोगों को पुलिस के द्वारा सजा के तौर पर एक मिनिट में 5 गुब्बारे फुलवाये गए। जिसके बाद उन्हें वापसी का रास्ता दिखा दिया गया।

यह भी पढ़ें:-दतिया में अधिकारियों एवं काजी की जनता से अपील, कहा गाइडलाइन का पालन कर ईद घर में मनायें


About Author
Avatar

Prashant Chourdia