पत्रकार का अपहरण कर, गुप्तांग में पहुंचाई चोट, गंभीर हालत में सड़क पर फेंका, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Amit Sengar
Updated on -

टीकमगढ़,आमिर खान। मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सीधी में पत्रकार कनिष्क तिवारी का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि टीकमगढ़ (Tikamgarh) में आज दोपहर 3.30 बजे 25 से 30 गुंडों ने पत्रकारों के चार पहिया वाहन को रोककर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं इस घटना में एक पत्रकार का तो अपहरण कर उससे लूटपाट की गई, और फिर उसके गुप्तांग से मारपीट की और उसे पलेरा के पास स्थित एक ढावा के पास गंभीर हालत में फेंककर चले गए।

यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश के भोपाल-नागपुर हाईवे पर अंग्रेजों के जमाने का पुल गिरा- मार्ग डायवर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”