Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

Tikamgarh News : निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर 20 कर्मचारी निलंबित

20 कर्मचारी निलंबित टीकमगढ़

टीकमगढ़, आमिर खान। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लापरवाहों पर कार्रवाई का दौर जारी है। टीकमगढ़ कलेक्टर ( Tikamgarh Collector ) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी ने आज निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर 20 कर्मचारियों को निलंबित (Suspended) कर दिया है।

यह भी पढ़ें…Sahara : अब सुब्रत रॉय और उनकी पत्नी के खिलाफ गुना में 420 का मामला दर्ज

ज्ञातव्य है कि शिवराज सिंह परमार सहायक मिट्टी परीक्षण स्केल-2, शिवाजी राव माने उप पंजीयक ग्रेड-3 जिला पंजीयक कार्यालय, राम प्रकाश अर्धुव सहायक शिक्षक, राजेन्द्र प्रसाद यादव, पुरूषोत्तम कुमार मोहता हैड क्लर्क-2, साकेत गोस्वामी लेखापाल-1, नंद लाल राय सहायक ग्रेड-2, प्रदीप कुमार पहारे पटवारी ग्रेड-3, विमलेश खटीक अवर श्रेणी लिपिक ग्रेड-3, लखन लाल अहिरवार पटवारी ग्रेड-3, सुंदरभान शर्मा लिपिक विद्युत विभाग पलेरा, सतीश राजपूत प्रा. शिक्षक, हरीश अहिरवार प्रा. शिक्षक, संजीव त्रिपाठी पंचायत समन्वयक ग्रेड-3, प्रेम नारायण यादव पटवारी ग्रेड-3, रामप्रकाश अहिरवार सहायक शिक्षक, देवानंद विश्वकर्मा सुपरवाईजर ग्रेड-3, उमेश विश्वकर्मा पटवारी, बालकिशन मौर्या कार्या. ग्रामीण यां. विभाग तथा ओमप्रकाश परदेशी मा. शिक्षक को उप निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र-45 पृथ्वीपुर का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु आदेशित किया गया था, लेकिन उक्त कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

About Author
Avatar

Harpreet Kaur