टीकमगढ़, आमिर खान। टीकमगढ़ जिले की पलेरा नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले बड़े स्टेंड तिराहे पर बीते दिनों बाबा अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाकर उसके अनावरण की तैयारी की जा रही थी। लेकिन 18 तारीख की दरम्यान रात को पुलिस ने बाबा साहब की प्रतिमा को वहां से हटाकर थाने में रख दिया और उस स्थान को जेसीबी से खुदवा दिया।
यह भी पढ़ें – Morena News: इंटरसेप्टर के प्रभारी ने सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर अवैध शराब जब्त की
प्रमोद अहिरवार, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, भोपाल
मामले की जानकारी लगते ही वहां तमाम संगठन एकत्रित हो गए और इसका विरोध करते हुए घटना को कायरतापूर्ण पूर्ण बताया और प्रतिमा को दुबारा स्थापित करने के लिए मांग की। किंतु पुलिस ने उनकी इस मांग को नहीं माना। इसी उपक्रम में आज हजारों की तादात में लोग टीकमगढ़ पहुंचे और घटना के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी करने लगे।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी के चलते बीमार महिला की मौत
कलेक्टर, सुभाष कुमार टीकमगढ़
जानकारी लगते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और आंदोलन न हो इसके लिए टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार व एसपी प्रशांत खरे अपने अमले के साथ सर्किट हाउस पहुंच गए। फिर इसके बाद कलेक्टर और भीम आर्मी व अन्य संगठनों के लोगों से दो घंटे तक चर्चा के बाद मूर्ति उसी स्थान पर स्थापित करने व मूर्ति हटाने वालों पर कार्यवाही को सहमति बनी।
यह भी पढ़ें – Cricket News: औसत से नीचे रेटिंग कब मिलता है किसी स्टेडियम को, यहाँ जानें
इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ और लोग अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए। फिलहाल इस सारे मामले को शांत करने में कलेक्टर की सूझबूझ काम आई और सारा विवाद आसानी से निपट गया।