Mon, Dec 29, 2025

Tikamgarh News: कुंडेश्वर में हुई अतिक्रमण की कार्यवाही, 70 दुकानें हुई जमींदोज

Published:
Tikamgarh News: कुंडेश्वर में हुई अतिक्रमण की कार्यवाही, 70 दुकानें हुई जमींदोज

टीकमगढ़, आमिर खान। एमपी के टीकमगढ़ जिले में स्थित भगवान भोलेनाथ की नगरी कुंडेश्वर में आज जिला प्रशासन ने 70 कच्ची और पक्की दुकानें तोड़ने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसडीएम सीपी पटेल ने बताया कि कुंडेश्वर में कई वर्षों से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: जबलपुर के प्लेटफार्म क्र.06 का ठेका निरस्त, वाहन पार्किंग नि:शुल्क हुई

जिसे तोड़कर अब शासन इस शासकीय भूमि का उपयोग करके यहां ओवर ब्रिज का निर्माण करा रही है। इसलिए अतिक्रमणकारियों से इस भूमि को आज मुक्त कराया गया है। कार्यवाही के पहले ही सारे दुकानदारों को दुकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए थे। कुछ दुकानदारों ने तो प्रशासन की बात मान ली थी और लेकिन कुछ लोग खाली नही कर रहे थे। जिनकी दुकानों को आज प्रशासन ने खाली कराकर पक्की निर्माण वाली दुकानों पर जेसीबी चलाकर जमीदोज कर दिया।

यह भी पढ़ें – Dabra News: कलयुगी पुत्र ने माता पिता को बेरहमी से डंडे से पीटा, पिता की मौत माँ की हालत गंभीर

इस कार्यवाही के दौरान जिले भर का भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं दुकानदार नरेंद्र कुमार खटीक ने इस कार्यवाही को गलत बताते हुए टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी और कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकुमार दीक्षित पर दुकानदारों पर जबरन कार्यवाही कराने का आरोप लगाया। आरोप में दुकानदार ने कहा कि यह कार्यवाही करके किसी भी प्रकार का विकास नहीं होना है। दुकानदारों ने इस कार्यवाही को अपनी दुश्मनी निकालना और विकास कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार करना बताया है।