Tikamgarh News: कुंडेश्वर में हुई अतिक्रमण की कार्यवाही, 70 दुकानें हुई जमींदोज

टीकमगढ़, आमिर खान। एमपी के टीकमगढ़ जिले में स्थित भगवान भोलेनाथ की नगरी कुंडेश्वर में आज जिला प्रशासन ने 70 कच्ची और पक्की दुकानें तोड़ने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसडीएम सीपी पटेल ने बताया कि कुंडेश्वर में कई वर्षों से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: जबलपुर के प्लेटफार्म क्र.06 का ठेका निरस्त, वाहन पार्किंग नि:शुल्क हुई

जिसे तोड़कर अब शासन इस शासकीय भूमि का उपयोग करके यहां ओवर ब्रिज का निर्माण करा रही है। इसलिए अतिक्रमणकारियों से इस भूमि को आज मुक्त कराया गया है। कार्यवाही के पहले ही सारे दुकानदारों को दुकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए थे। कुछ दुकानदारों ने तो प्रशासन की बात मान ली थी और लेकिन कुछ लोग खाली नही कर रहे थे। जिनकी दुकानों को आज प्रशासन ने खाली कराकर पक्की निर्माण वाली दुकानों पर जेसीबी चलाकर जमीदोज कर दिया।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya