करोड़ों की सरकारी जमीन पर बना अशासकीय विद्यालय, जमींदोज होगा : कलेक्टर

टीकमगढ़,आमिर खान। टीकमगढ़ (tikamgarh) जिले के प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे भू माफिया (Land mafia) के खिलाफ अभियान में रोजाना एक से बढ़कर एक कहानियां सामने आ रही हैं। खरगापुर तहसील के ग्राम फुटेर चक्र 2 में दबंग भू माफिया द्वारा राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से भूमि खसरा नंबर 941/1 रकवा 2.282 हेक्टेयर शासकीय गौचर भूमि के लगभग एक एकड़ हिस्से पर एक विशाल प्राइवेट स्कूल बिल्डिंग तान दी गई है।

यह भी पढ़े… महिला डाक्टर की न्यूड फोटो दिखाकर 50 लाख मांगने वाले चित्रकूट के डाक्टर पर मामला दर्ज


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”