मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव : आज साफ होगी तस्वीर, नाम वापसी की आखिरी तारीख

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नगरीय निकाय चुनाव के नजरिये से बुधवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज चुनाव में मेयर-पार्षद दावेदारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। चुनाव में दोपहर 3 बजे तक ‘नाम वापसी’ होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर सहित सभी 16 नगर निगम में बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवार के साथ कई बागी भी मेयर-पार्षद के लिए मैदान में हैं। राजधानी भोपाल में मेयर पद के लिए 11 है, जबकि पार्षद के लिए 810 नामांकन जमा हुए।

बता दे चुनाव प्रदेश के 347 नगरीय निकायों में होगा। इनमें 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद शामिल है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj