आज धनतेरस के शुभ मौके पर PM मोदी प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, तीन नए मेडिकल कॉलेज, तीन नर्सिंग कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

आज धनतेरस के इस शुभ दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी द्वारा प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल आज मंदसौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदसौर, सिवनी और नीमच में नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत की जाएगी।

Rishabh Namdev
Published on -
आज धनतेरस के शुभ मौके पर PM मोदी प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, तीन नए मेडिकल कॉलेज, तीन नर्सिंग कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

आज धनतेरस के इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देंगें। दरअसल PM मोदी आज वर्चुअली रूप से मंदसौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से जुड़कर यह सौगात देंगें। इस दौरान PM मोदी मंदसौर, सिवनी और नीमच में नए मेडिकल कॉलेजों और तीन नर्सिंग कॉलेजों की शुरुआत करेंगे। जानकारी दे दें कि नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) द्वारा तीनों मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीटों की मंजूरी दी गई है।

इस मंजूरी के साथ ही अब प्रदेश में सरकारी एमबीबीएस की सीटों की संख्या बढ़कर 2,425 हो जाएगी। जिसके चलते छात्रों को पढ़ाई के बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इसके साथ ही आज होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।

अस्पतालों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा

वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया की मंदसौर में आयोजित नव आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में 525 नए आयुर्वेद चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपें जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअली रूप से अलग-अलग जिलों में अस्पतालों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा अलग-अलग जिलों से जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके साथ ही कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और अन्य स्थानीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

15 नवंबर को सरकार मनाएगी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की। दरअसल उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मध्यप्रदेश मनाएगा। इस शुभ मौके पर धार जिले में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनजातीय समाज की संस्कृति और योगदान को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री यादव ने जानकारी दी कि जनजातीय समुदाय के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News