Top 5 Garba Places In Indore : आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस नवरात्रि को देशभर में नौ दिनों तक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। वहीं लोगों द्वारा गरबे खेल कर नवरात्रि का रास उल्लास मनाया जाता है। सबसे ज्यादा गरबे की धूम नवरात्रि के दौरान गुजरात सहित मध्य प्रदेश के इंदौर और अन्य शहरों में देखने को मिलती है। इंदौर में सबसे ज्यादा स्थलों पर गरबा आयोजन रखा जाता है जहां हजारों लोग एन्जॉय करने के लिए जाते हैं।
अगर आप भी इंदौर शहर में रहते हैं या फिर बाहर से इंदौर आए हुए हैं और यहां के बेस्ट गरबा देखना चाहते हैं तो आज हम आपको शहर में होने वाले कुछ खास गरबा आयोजनों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप गरबा देखने के साथ ही खेलने का आनंद भी लें सकते हैं। यहां आप अपने बच्चों के साथ भी गरबा करने के लिए जा सकते हैं। उन प्लेसेस को सबसे बेस्ट माना जाता है। चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में विस्तार से –
इंदौर की टॉप 5 गरबा प्लेसेस
- पंखिड़ा गरबा
- अभिव्यक्ति गरबा
- रास उल्लास
- साकेत न गरबा
- हिंद रक्षक
इंदौर में इन 5 गरबा प्लेसेस पर सबसे ज्यादा धूम देखने को मिलती है। दूर-दूर से लोग यहां के गरबा देखने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं इसमें गरबा करने के लिए लड़के लड़कियों द्वारा कई दिनों की जमकर प्रैक्टिस की जाती है। इन जगहों के गरबा देखने के लिए आपको पासेस खरीदना होते हैं जो कई कैफ़े और पेटीएम सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहते हैं।
आप भी वहां से पासेस खरीद कर इन जगहों पर गरबा देखने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको पासेस बुक करना नहीं आता है तो आप डायरेक्ट गरबा स्थल पर जाकर भी पासेस खरीद सकते हैं। लेकिन वहां आपको भीड़ में खड़ा होना पड़ेगा।