Train Accident : मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल में शनिवार अल सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, पूरे मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी हैं। इसी के चलते रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिर गए। ऐसे में पत्थरों से टकरा कर रतलाम दाहोद सेक्शन में 12494 निजामुद्दीन से मिराज जाने वाली दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गई। ये हादसा अमरगढ़ पंचपिपलिया स्टेशन के बीच हुआ है।
बाल बाल बची यात्रियों की जान
हालांकि इस हादसे की वजह से किसी की भी जान को खतरा नहीं हुआ ना ही कोई जनहानि हुई। हैड्स की सुचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा उनके खाने पीने की व्यवस्था करवाई गई। इस हादसे की वजह से कई ट्रेने प्रभावित हुई हुई। वहीं दिल्ली मुंबई रेल मार्ग भी प्रभावित हुआ है।
दो दिन में दूसरा हादसा
जल्द ही पटरी पर से पत्थर हटाने का और ट्रैक को सही करने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि इस हादसे ने लोगों के जहन में डर बना दिया है। कई घटनों तक लोगों को इस हादसे की वजह से परेशान होना पड़ा। गौरतलब है कि इस हादसे से पहले शुक्रवार के दिन करीब 11:15 बजे रतलाम रेल मंडल के ही जैकोट स्टेशन पर मेमू ट्रेन में आग लग गई थी। दो दिन में ये दूसरा हादसा टल गया है। इन दोनों ही हादसों में किसी की जान को हानि नहीं हुई है।